पाकिस्तान के पीएम इमरान की धमकी- भारत ने जंग शुरू की तो हम ख़त्म कर देंगे उन्हें; घायल ब्रिगेडियर ने संभाली थी पुलवामा एनकाउंटर की कमान

0
क्या ये धमकी है?
इमरान ने कहा- अगर भारत सरकार ये सोचती है कि आप हमला करेंगे और हम चुप रहेंगे तो ये गलत है जवाब दिया जाएगा। हम जानते हैं कि जंग शुरू करना आसान है और इंसान के हाथ में है लेकिन फिर ये कहां तक जाएगी, ये ऊपर वाला ही जानता है। इस मसले का हल बातचीत है। 




Pakistan PM Imran Khan: If you (Indian govt) thinks you will attack us and we will not think of retaliating, we will retaliate. We all know starting a war is in the hands of humans, where it will lead us only God knows. This issue should be solved through dialogue.

इमरान ने क्या कहा?
मेरा भारत सरकार को जवाब ये है कि वो बिना सबूत के भारत पर इल्जाम ना लगाए।
Pakistan PM Imran Khan's statement on terrorist attack: My statement is for the Indian government. You (Indian govt) have blamed the Pakistan government without any evidence. (file pic)

इमरान मीडिया से बात करेंगे
रेडियो पाकिस्तान के हवाले से एक अहम खबर ये आ रही है कि वहां के पीएम इमरान खान अब से कुछ ही देर बाद पुलवामा घटना पर मीडिया से बात करेंगे या फिर कोई बयान जारी किया जाएगा।




ANI
@ANI
Radio Pakistan: Pakistan Prime Minister Imran Khan will make address about incident at 1 pm (Pakistan Standard Time) today. (File pic)

शहीद को नमन
सोमवार को पुलवामा एनकाउंटर में शहीद हुए सिपाही हरि सिंह का पार्थिव शरीर रेवाड़ी में उनके निवास पर लाया गया। इस दौरान पाकिस्तान के विरोध में नारेबाजी भी हुई।


View image on TwitterView image on TwitterView image on Twitter

Haryana: Mortal remains of Sepoy Hari Singh (who lost his life in encounter with terrorists in encounter yesterday) brought to his home in Rewari

पाक ने लिखा यूएन को लेटर
पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने संयुक्त राष्ट्र को एक लेटर लिखा। इसमें कहा- पुलवामा में भारतीय सुरक्षा बलों पर जो हमला हुआ उसे कश्मीर के एक शख्स ने अंजाम दिया। जांच से पहले पाकिस्तान को दोष देना गलत है। इस क्षेत्र में सुरक्षा के हालात गंभीर होते जा रहे हैं।




ANI
@ANI
Pakistan Foreign Min Shah Mahmood Qureshi in letter addressed to UN Secretary-General: It is with a sense of urgency that I draw your attention to the deteriorating security situation in our region resulting from the threat of use of force against Pakistan by India. (File pic)

ये है शौर्य जानिए तो जरा
चिनार कॉर्प्स के कमांडर केजेएस. ढिल्लन ने कहा- पुलवामा में सोमवार को एनकाउंटर हुआ। इसमें जैश-ए-मोहम्मद की टॉप लीडरशिप को ढेर कर दिया गया। इस ऑपरेशन की एक बात बेहद खास है। इस टीम को लीड किया ब्रिगेडियर हरदीप सिंह ने। वो खुद घायल थे और छुट्टी पर थे। जैसे ही उन्हें यह खबर मिली तो छुट्टी से वापस आकर उन्होंने खुद इस ऑपरेशन की कमान संभाली और ऑपरेशन साइट पर पहुंचे। इस टीम का बड़ी कामयाबी मिली।


KJS Dhillon, Corps Commander of Chinar Corps, Indian Army on Pulwama encounter, says, "Brigadier Hardeep Singh, who was on leave due to injury, he cut short his leave voluntarily and came to the operation site, he stayed there and led his men from the front." 

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)