ATM सिर्फ कैश के लिए नहीं, बैंक के ये 7 काम भी निपटाएं

0
ATM सिर्फ कैश के लिए नहीं, बैंक के ये 7 काम भी निपटाएं 
आमतौर पर लोग एटीएम का इस्‍तेमाल सिर्फ कैश निकालने या बैंक अकाउंट का बैलेंस जानने के लिए करते हैं. लेकिन बहुत कम लोगों को पता है कि एटीएम के जरिए और भी बहुत से काम फ्री में हो सकते हैं. आज हम आपको इस रिपोर्ट में एटीएम के जरिए मिलने वाली सुविधाओं के बारे में बताने जा रहे हैं. 
 ATM सिर्फ कैश के लिए नहीं, बैंक के ये 7 काम भी निपटाएं 
1. बहुत कम लोगों को पता है कि एटीएम से लोन के लिए अप्लाई किया जा सकता है. दरअसल, कई  प्राइवेट बैंक ATM के जरिए अपने ग्राहकों को प्री एप्रूव्ड पर्सनल लोन ऑफर करते हैं. अहम बात यह है कि इस लोन के लिए आपको फोन बैंकिंग या ब्रांच जाने की जरूरत नहीं है. इस लोन अमाउंट को एटीएम के जरिए निकाला जा सकता है
ATM सिर्फ कैश के लिए नहीं, बैंक के ये 7 काम भी निपटाएं2. इसी तरह एटीएम के जरिए टैक्‍स फिक्‍सड डिपॉजिट यानी एफडी कराने की भी सुविधा मिलती है. इसके लिए एटीएम मशीन पर स्क्रीन में दिए गए मेन्यू से एफडी का ऑप्शन सेलेक्ट करना होगा. इसके बाद  आप अपनी एफडी खोल सकते हैं. इसमें डिपॉजिट की अवधि और रकम से जुड़े हर विकल्प मौजूद होते हैं

ATM सिर्फ कैश के लिए नहीं, बैंक के ये 7 काम भी निपटाएं3. देश के अधिकतर प्राइवेट और सरकारी बैंकों ने कैश डिपॉजिट मशीनें लगा रखी हैं. इसके जरिए आप अपने अकाउंट में पैसा भी जमा कर सकते हैं. एक बार में मशीन के जरिए आप 49,900 रुपये ही जमा कर सकते हैं. इस मशीन में 2000 रुपये से 50 रुपये तक के नोट जमा कराए जा सकते हैं.

ATM सिर्फ कैश के लिए नहीं, बैंक के ये 7 काम भी निपटाएं 
4. एटीएम के जरिए अब इंश्योरेंस पॉलिसी का प्रीमियम भी जमा किया जा सकता है. बैंकों ने इसके लिए LIC, HDFC लाइफ और SBI लाइफ जैसी बीमा कंपनियों से करार किया है. एटीएम स्क्रीन पर बिल-पे सेक्शन में यह सुविधा मिलती है.
ATM सिर्फ कैश के लिए नहीं, बैंक के ये 7 काम भी निपटाएं 
5. इसी तरह एटीएम से टेलीफोन, बिजली, गैस या दूसरे कई बिल एटीएम के जरिए चुकाए जा सकते हैं
ATM सिर्फ कैश के लिए नहीं, बैंक के ये 7 काम भी निपटाएं 
6. बहुत कम लोगों को पता है कि इनकम टैक्स के भुगतान की सुविधा एटीएम पर भी मिलती है. एडवांस टैक्स, सेल्फ एसेसमेंट, रेगुलर एसेसमेंट के बाद चुकाया जाने वाला टैक्स शामिल है. हालांकि, पहले आपको वेबसाइट या ब्रांच में खुद को रजिस्टर कराना होगा.
ATM सिर्फ कैश के लिए नहीं, बैंक के ये 7 काम भी निपटाएं   
7. अगर आप दूसरे खाते में पैसे ट्रांसफर करना चाहते हैं तो ATM  आपकी मदद करेगा. दरअसल, एटीएम के जरिए दूसरे खाते में रकम ट्रांसफर करने की सुविधा मिलती है. बता दें कि एटीएम से एक बार में 40,000 रुपए तक ट्रांसफर किए जा सकते हैं .
    

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)