दिल का रिश्ता

NEHA
1

दिल का रिश्ता भी तेरा मेरा अजीब है 

दूरिया है मिलो की और धड़कन करीब है :

❤❤❤❤❤❤💙💘

बिना तेरे रात कटती नहीं 

बात किसी और से बनती नहीं :

💖💖💖💖💖💗💗

हमारे दर्मिया ये दूरिया न होती

 और कुछ हमारी मजबूरिया न होती

 रहते न यु तेरे हाथ खली 

अगर ये रश्मो की बेड़िया न होती:

👫👨👧💧💧💗💗 

दूरिया बहोत है मगर इतना समझ लो

 पास रह कर ही कोई खास नहीं होता

 तुम इस कदर पास हो मेरे दिल 

के मुझे दूरियों का एहसास नहीं होता :

💑💛💚💜💕❤❤

तुम कितने दूर हो मुझसे मै कितना पास हु तुमसे 

तुम्हे पाना भी नामुमकिन है और तुम्हे खोना भी नामुमकिन :

एक टिप्पणी भेजें

1टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें