PUBG Mobile Season 7 या Season 7 Royale Pass की जानकारी लॉन्च होने से पहले ही लीक हो गई है, जिसको लेकर प्लेयर्स की एक्साइटमेंट अभी से ही काफी बढ़ गई है. उम्मीद की जा रही है कि इस सीजन में पहले के मुकाबले और अधिक रोमांच और एडवेंचर होगा.
नई दिल्ली: जिन्हें ऑनलाइन गेमिंग पसंद है, वे PUBG (Player Unknown’s Battle Grounds) के बारे में अच्छे से जानते होंगे. फिलहाल, इसका छठा सीजन चल रहा है जो बहुत जल्द समाप्त होने जा रहा है. ऐसे में ऑनलाइन गेमिंग के दीवानों को इसके अगले सीजन (7वें) का बेसब्री से इंतजार है. PUBG Mobile Season 7 या Season 7 Royale Pass की जानकारी लॉन्च होने से पहले ही लीक हो गई है, जिसको लेकर प्लेयर्स की एक्साइटमेंट अभी से ही काफी बढ़ गई है. उम्मीद की जा रही है कि इस सीजन में पहले के मुकाबले और अधिक रोमांच और एडवेंचर होगा.
लीक जानकारी के मुताबिक, नये सीजन में नया Royale Pass, बेहतर हथियार और ज्यादा खूबसूरत आउटफिट मिलने वाले हैं. रिपोर्ट के मुताबिक, PUBG 16 मई को अपना सर्वर डाउन करेगा, क्योंकि 0.12.5 update (7वें सीजन) को अपलोड किया जाएगा. 17 मई से प्येयर्स नये सीजन को खेल पाएंगे. रजिस्ट्रेशन 18 मई से शुरू हो जाएगा
रिपोर्ट के मुताबिक, PUBG Mobile Season 7 Royale Pass के लिए 600UC और एलीट अपग्रेड के लिए 1800UC खर्च करने होंगे. अगर कोई प्लेयर्स ये अपग्रेड खरीदता है तो उसे 100PR प्वाइंट्स भी मिलेंगे. नए कॉस्ट्यूम को हासिल करने के लिए प्लेयर्स को रॉयल पास के लेवल 100 तक पहुंचना होगा.