यदि गुम भी हो गया Smartphone तो Google की मदद से ऐसे मिल जाएगा

0
यदि आपका Smartphone गुम भी हो जाए तो चिंता करने की जरूरत नहीं है, उसे आप Google की मदद से आसानी से खोज सकते हैं।

SMARTPHONE

Smartphone वर्तमान समय में मानव की जिंदगी का इतना महत्वपूर्ण हिस्सा बन चुके हैं कि यूजर अपना अधिकांश समय इनके साथ ही बिताते हैं। आपकी कई महत्वपूर्ण जानकारियां इसमें सेव होती हैं, इसलिए यदि यह स्मार्टफोन खो जाए तो यूजर परेशान हो जाता है। वैसे अब आपको ज्यादा चिंता करने की आवश्यकता नहीं है क्योंकि आपका फोन ही इतना स्मार्ट है कि वो आपको बताएगा कि वो कहां है और आप उस तक पहुंच सकते हैं।

स्मार्टफोन खो जाने की स्थिति में Apple यूजर्स के पास 'Find My Phone' फीचर मौजूद है, तो एंड्रॉयड स्मार्टफोन यूजर्स के पास 'Find Your Phone' फीचर उपलब्ध है। अब Google Maps की मदद से आपके गुम हुए स्मार्टफोन का पता लगाया जा सकता है।

आपके गुम हुए फोन में इंटरनेशनल कनेक्शन ऑन होना चाहिए और उसमें Google अकाउंट लॉगिन होना चाहिए। इसका GPS भी ऑन होना चाहिए, इससे आपको स्मार्टफोन खोजने में आसानी होगी।

इस तरीके से ट्रैक करें स्मार्टफोन:

1. अपने कम्प्यूटर या दूसरे मोबाइल में Gmail अकाउंट को उसी आईडी से लॉगिन करें जो आपके गुम हुए स्मार्टफोन में है।

2. आपके प्रोफाइल पिक्चर पर क्लिक कर Manage Your Google Account में जाए।

3. इसके बाद बाई तरफ मौजूद Security पर क्लिक करें।

4. इसके बाद Your Devices में जाकर Find a lost device or Find a Stolen device पर जाकर क्लिक करें।

5. आप अपने गुम हुए स्मार्टफोन को सिलेक्ट करें।

6. अपना Gmail पासवर्ड डालकर वेरिफाई कीजिए।

7. अब आपको Google Maps दिखाई देगा। यहां आपके फोन की लोकेशन दिखाई देगी।

8. अगर मैप में हरे रंग का निशान दिख रहा है तो आपके फोन में इंटरनेट चालू है। यदि यह निशान ग्रे रंग का है तो इंटरनेट कनेक्शन आखिरी बार उस लोकेशन पर था।

9. इस निशान पर क्लिक करने पर आप अपने फोन को ट्रैक कर पाएंगे।

10. लोकेशन ट्रैक करने पर यदि आप लोकेशन के पास है तो स्मार्टफोन की रिंगटोन भी बजा सकते हैं। इसके लिए आपको 'Play Sound' विकल्प पर क्लिक करना होगा।

11. इस पर क्लिक करते ही मोबाइल पांच मिनट तक तेज आवाज में बजने लगेगा, भले ही उसे साइलेंट मोड पर रखा हो। इसके लिए इंटरनेट कनेक्शन होना जरूरी है।
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)