CSC क्या है ? CSC के फायदे CSC कौन ले सकता है ? पूरी जानकारी हिंदी में पढ़े

3


Friends जैसा की हम जानते है कि CSC का पूरा नाम Common service center है ये संस्था भारत सरकार के द्वारा भारत निर्माण के तहत भारतीय नागरिकों के दरवाजे तक अपनी E-governance services को पहुचने के लिए CSC यानि common service center को शुरू किया गया है इस योजना के तहत भारतीय नागरिक को कृषि ,स्वास्थ्य, शिक्षा , मनोरंजन ,बैंकिंग और वित्तीय सेवाओ ,उपयोगिता भुगतान तथा अन्य बहुत सारे सेवावो को देने के लिए इस संस्था को संचालित किया गया है।

Common service center कर प्रमुख उद्देश्य में से एक है कि भारतीय नागरिको को उच्च गुणवक्ता और लागत प्रभावी E-governance service प्रदान करे।

Common service center की प्रमुख विशेषताए
ग्रामीण उद्ग्मिकता पार फोकस
निजी छेत्र कि सेवाए भी प्रदान करना ,
मल्टी आयाम पहल यानि कि सामुदायिक आवश्यकताओ के आधार पर  बिल्डिंग ग्रामीण अजिविकाए विभिन्न सरकारी और गैर सरकारी सेवाओ में परिवर्तन एजेंट के रूप में स्थित विभिन्न क्षमता जिसकी और csc सेवाओ के लिए एक बन समाधान है।

common service center के प्रमुख कार्य

  1. पासपोर्ट
  2. पैन कार्ड
  3. आधार कार्ड
  4. बिल पेमेंट
  5. रिचार्ज
  6. किसी भी प्रकार के बिमा
  7. जन्म और मृत्य प्रमाण पत्र
  8. E- District के सेवाओ को प्रदान करना

अन्य बहुत से सेवाओ को प्राप्त किया जा सकता है।

common service center कैसे काम करती है ?
CSC संस्था के तरफ से हर गाँव और शहर  में एक VLE होता है जिसके माध्यम से  सभी सरकारी सेवाओ को ग्रामीण या शहरों तक पहुचाया जाता है।

VLE क्या है ?
VLE का पूरा नाम village Level Entrepreneurship होता है ये एक center का संचालक होता जो गाँव और शहर में  सेवाओ के प्रदान करता है।

VLE कैसे बने ?

CSC में VLE होने के लिए कुच्छ न्यूनतन आवश्यकता  को पूरा करना पड़ता है जिससे आप VLE बन सकते है जैसे ,


  1. 18 वर्ष से ज्यादा का  उम्र होना चाहिए।
  2. एक वैध आधार कार्ड होना चाहिए।
  3. बैंक अकाउंट होना चाहिए।
  4. पैन कार्ड होना चाहिए।
  5. VLE होने के लिए पैन कार्ड होने चाहिए।
  6. VLE होने के लिए शैक्षिक योग्यता के रूप में स्किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10th पास होने चाहिए।
  7.  कंप्यूटर शैक्षिक योग्यता में कंप्यूटर की बेसिक ज्ञान होना चाहिए।
  8. आप के center का अन्दर और बहार की दोनों photo होना चाहिए।


CSC केंद्र लेने के लिए शुल्क
CSC यानि common service center  के registration के लिए किसी भी प्रकार का कोई शुल्क नहीं लगता है ये बिल्कुल मुफ्त होता है



CSC केंद्र क्या होता है ?

CSC केंद्र वह है जहा VLE अपने गतिबिधियो को संचालित करता है।

CSC पंजीकरण के लिए कुछ जरुरी उपकरण

  1. कम से कम 2 कंप्यूटर जिसमे 500 GB हार्ड डिस्क तथा 1 GB RAM होना चाहिए।
  2. CD/DVD ड्राइव।
  3. लाइसेंस युक्त Windows Xp service pack 2 या इससे ऊपर का Oprating system होना चाहिए।
  4. 4 घंटे का बैटरी बैकअप हों चाहिए।
  5. प्रिंटर /कलर और Black & White  होना चाहिए।
  6. स्कैनर।
  7. Web camera तथा डिजिटल कैमरा होना चाहिए।
  8. इन्टरनेट इस्तेमाल करने के लिए कम से कम 128KBPS का इन्टरनेट स्पीड होना चाहिए।
  9. पेन ड्राइव होना चाहिए।

अगर आप के पास ये सभी उपकरण है तो आप common service center के अप्लाई कर सकते है।

अप्लाई कहा करे
CSC यानि common service center के लिए आप   यहाँ click कर के न्यू resistation

कर सकते है।



अगर आप को इस पोस्ट के सबंध कोई सवाल या सुझाव है तो कमेंट करे 

तथा इस पोस्ट को अपने मित्रो के साथ शेयर करे ।

एक टिप्पणी भेजें

3टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें