रेलवे एक ऐसा सफर का दोस्त जिसपे लाखो लोग प्रति दिन एक स्थान से दूसरे स्थान को जाते है गरीबो के लिए सबसे बेहतर सफर की उम्मीद की जाये तो रेलवे से बेहतर कोई नहीं हो सकता है ! पूरा परिवार हो या अकेले का सफर चाँद घंटो में आपको एक स्थान से दूसरे स्थान तक आपको पहुंचता है रेलवे |
कुछ वर्षो में रेलवे में जिस प्रकार का विकास देखने को मिला है वो अध्भुत है साफ सुथरे प्लेटफॉर्म साफ सुथरे ट्रेन के डिब्बे हाई स्पीड ट्रेन सेमि हाई स्पीड ट्रेन से लेकर आज वनडे भारत की चर्चा विदेशो में भी की जा रही है |
पानी के लिए नलो की व्यबस्था न होना
रेलवे ने जिस प्रकार से प्लेटफॉर्म से नलों टोटीइयो में कमी की जिससे गरीब हो चाहे अमीर वह दुकान से 20 रुपए के पानी बोतल खरीदने को मजबूर हो गए अब समस्या संतो के लिए यहाँ भी है नल न होने के कारन वह प्यासे रह जाते है क्योकि अंडे वाले दुकान से भला वह पानी कैसे ले असुद्ध होने के कारन वह ले नहीं पाते और नल न होने के कारन पानी भर नहीं सकते जिसके कारन या तो वह पहले से पानी ले के रखते है अगर लम्बा रास्ता है तो प्यासे ही जाना होता हैं यही एक व्यवस्था जिसका सुधर रेलवे जरूर करना चाहिए अगर मौजूदा सरकार जो की खुदको साधु संतो की हितैसी बताते है तो उन्हें इस बात पे जरूर ध्यान देना चाहिए
खैर आप इसको किस प्रकार से देखते है निचे कमेंट करके जरूर बताये |