मनी लॉन्ड्रिंग मामले गिरफ्तार होने के बाद दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन का एक सीसीटीवी फुटेट तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह सेल में पैरों की मालिश करवाते नजर आ रहे हैं। सीसीटीवी फुटेज के अनुसार, सत्येंद्र जैन बिस्तर पर लेटे-लेटे कुछ पढ़ रहे हैं, वहीं एक अज्ञात शख्स उनके पैरों की मालिश कर रहा है।
कोर्ट में ईडी ने दी शिकायत
वहीं, इस मामले में अब तक तिहाड़ जेल की ओर से कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है, जबकि प्रवर्तन निदेशालय इस वीडियो को संबंधित कोर्ट में जमा करवाते हुए पूरे मामले की शिकायत की है।
गरमाएगी दिल्ली की राजनीति
उधर, पैरों की मालिश कराने का सीसीटीवी फुटेज तेजी से वायरल होने के बाद दिल्ली की राजनीति में भूचाल आना तय माना जा रहा है। इस मामले में भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस दोनों ही जमकर हमलावर होंगीं।
बता दें कि इस फुटेज में मंत्री सत्येंद्र जैन को अपनी सेल के अंदर मालिश कराते हुए दिखाया गया है। जेल की सेल में एक अज्ञात शख्स मंत्री सत्येंद्र जैन के पैर और शरीर की मालिश करते हुए दिख रहा है। यह शख्स कौन है? इसका पता नहीं चल पाया है।
शिकायत के साथ कोर्ट को सौंपी सीसीटीवी फुटेज
उधर, प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate) की ओर से इस पूरे मामले में संबंधित कोर्ट से पूरे मामले की शिकायत की है। इसके साथ ही जेल की सीसीटीवी फुटेज भी कोर्ट को सौंप दी गई है।
यहां पर बता दें कि मनी लॉन्ड्रिंग मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने अप्रैल, 2022 में दिल्ली के मंत्री सत्येंद्र जैन को गिरफ्तार किया था। इसके बाद से वह लगातार दिल्ली की तिहाड़ के जेल की संख्या सात में बंद हैं। पिछले दिनों उनकी जमानत याचिका भी खारिज हुई थी।
#WATCH | CCTV video emerges of jailed Delhi minister and AAP leader Satyendar Jain getting a massage inside Tihar jail. pic.twitter.com/MnmigOppnd
— ANI (@ANI) November 19, 2022
गौरतलब है कि मंत्री सत्येंद्र जैन को जेल में सुविधा उपलब्ध करवाने के मामले में जेल अधीक्षक समेत चार जेल अधिकारी और कर्मियों को निलंबित किया गया है और 35 से अधिक अधिकारियों का जेल बदला गया है।