सहज जन सेवा केंद्र क्या है? | What is Sahaj Jan Seva
Kendra ?
सहज जन सेवा केंद्र आपको सरकार द्वारा आरंभ की गई योजना मैं लोगों का आवेदन करने मैं सुविधाएं प्रदान करनी होगी। तथा इस केंद्र से आपको निवास प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण, जन्म प्रमाण पत्र, मृत्यु प्रमाण पत्र, राशन कार्ड आदि 100 से 300 जैसे दस्तावेज बनवाने की सुविधाएं प्रदान एवं सर्विसेस मिल जाती है। यह केंद्र किसी भी शहर, गाव या कस्बे का व्यक्ति ले सकता है।
Sahaj Jan Seva Portal लेने के लिए आपको केवल आवेदन करना है। इस के माध्यम से आप घर
बैठे रोज़ 100 से लेकर 1000 रुपए तक कमा सकते हैं। इसके माध्यम से बिजली का बिल, पानी का
बिल, मोबाइल के बिल का भुगतान किया जा सकता है। इसके लिए आप लोगों से फीस चार्ज करके कमाई कर सकते हैं।
सहज जन सेवा केंद्र खोलने के लिए आवश्यक दस्तावेज | Important
Document for Sahaj Jan Seva Kendra
« आवेदक का पासपोर्ट साइज फोटो (Passport Size Photo)
० आधार कार्ड (Aadhar Card)
० पैन कार्ड (Pan Card)
« बैंक पासबुक और कैंसिल चेक (Bank Passbook or Cancel Cheque )
« कंप्यूटर प्रमाण UH (Computer Certificate) यदि उपलब्ध हो तो
०. 10वीं या 12वीं पास का प्रमाण पत्र (1000 or 12th Certificate)
© सहेज आवेदक का पुलिस वेरिफिकेशन (Police Verification Certificate) यदि उपलब्ध हो तो
सहज जन सेवा केंद्र खोलने की पात्रता | Eligibility for Sahaj Kendra
1. आवेदक की आयु 18 वर्ष या उससे अधिक होनी अनिवार्य है।
2. आपको हिंदी तथा इंग्लिश दोनों भाषाओं की अच्छी जानकारी होनी चाहिए।
3. यह कैंद्र खोलने के लिए आपके पास कंप्यूटर या फिर लैपटॉप और उसके साथ इंटरनेट कनेक्शन और
इनवर्टर
होना अनिवार्य है।
4. इस केंद्र खोलने के लिए आपको कंप्यूटर की बेसिक जानकारी होनी चाहिए।
5. सहज जन सैवा केंद्र खोलने के लिए आपके पास एक दुकान होनी अनिवार्य है।
सहज जन सेवा केंद्र के लिए आवश्यक Devices
सहज जन सेवा केंद्र के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया | Sahaj
Jan Seva Kendra Online Registration Process
सहज जन सैवा केंद्र (5808 Jan Seva Kendra) die! के लिए ऑनलाइन तथा ऑफलाइन दोनों प्रक्रियाओं से
आवेदन कर सकते हैं। यदि आप ऑफलाइन आवेदन करना चाहते हैं तो आपको अपने शहर के सहज जन सैवा केंद्र
(Sahaj Jan Seva Kendra )के ऑफिस में जाना होगा और वहां से आप सहज जन सैवा कैंद्र (Sahaj Jan Seva
Kendra | लेने के लिए आवेदन कर सकते हैं। और यदि आप ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं तो आपको नीचे दी
गई प्रक्रिया को फॉलो करना होगा।
01: सबसे पहले आपको सहज जन सेवा केंद्र की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
© Step-02 सामने होम पेज खुलकर आएगा। होम पेज पर आपको ऊपर की ओर रजिस्ट्रेशन
(Registration) का आप्शन दिखाई देगा उसपर आपको क्लिक करना होगा | जिसके बाद आपको New
Registration पर क्लिक करना होगा | जिसके बाद आपके सामने New Registration का फॉर्म खुल
जायेगा |
« Step-03: अब आपके सामने एक नई विंडो खुल कर आएगी जिसमें आपसे कुछ जानकारी मांगी जाएगी जैसे
कि आप किस कैटेगरी के लिए आवेदन करना चाहते हैं या किस स्कीम के लिए आवेदन करना चाहते हैं आदि।
© कैटेगरी में आपको सहज मित्रा का चयन करना होगा।
© अब आपको पांच चरणों मैं अपनी जानकारी भरनी होगी जैसे कि आपको अपनी इंफॉर्मेशन देनी होगी, बैंक
डिटेल देनी होगी आदि।
© इसके बाद आप से मांगे गए सभी आवश्यक दस्तावेजों को आप को सफलतापूर्वक अपलोड करना होगा।
०. 5६69-04:अब आपको सबमिट के बटन पर क्लिक करना होगा। आपका सहज मित्र पोर्टल पर सफलतापूर्वक
आवेदन हो जाएगा।
०. 5६७9-05: आपका सहज मित्र पोर्टल पर सफलतापूर्वक आवेदन होने के बाद आपके मोबाइल और ईमेल पर
रजिस्ट्रेशन नंबर आ जायेगा ?जिससे आप अपने आवेदन की स्थिति देख सकते है |
सहज जन सेवा केंद्र की आवेदन की स्थिति कैसे देखे | How Check
Application Status Sahaj Jan Seva Kendra
© सर्वप्रथम आपको सहज जन सैवा केंद्र की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
०" आपके सामने होम पेज खुलकर आएगा। होम पेज पर आपको ऊपर की ओर रजिस्ट्रेशन (Registration) का
आप्शन दिखाई देगा उसपर आपको क्लिक करना होगा |
« जिसके बाद आपको Know Registration पर क्लिक करना होगा |
IT आपके सामने एक नई विंडो खुल कर आएगी जिसमें पूछी गई जानकारी जैसे कि रजिस्ट्रेशन नंबर, नाम
आदि भरना होगा।
० अब आपको सबमिट के बटन पर क्लिक करना होगा। अब आपके रजिस्ट्रेशन स्टेटस आपके सामने होगा।
© आप अपना रजिस्ट्रेशन स्टेटस जानने के लिए कस्टमर केयर पर भी कांटेक्ट कर सकते हैं। वह भी आपको
आपका रजिस्ट्रेशन स्टेटस बता देंगे।
सहज जन सेवा केंद्र खोलने के लिए कितनी फीस लगती है | Sahaj Jan
Seva Kendra Registration Fees
जन सेवा केंद्र रजिस्ट्रेशन फीस: सहज जन सेवा केंद्र खोलने के लिए आपको सबसे पहले जन सैवा पोर्टल मैं
आवेदन करना होता है आवेदन के उपरांत आपको 15-20 दिन इन्तजार करना होता है जिसके बाद आपका आवेदन
का वेरिफिकेशन होने के बाद आपको User ID और Password आपके मोबाइल नो. और ईमेल पर भजे दिया जाता
है | और Password मिलने के बाद आपको 12000 रुपये Security Money के रूप में जमा करने होते है |
जो आपको अपने Sahaj Mitra Wallet में जमा करना होता है |
सहज जन सेवा केंद्र में बॉगइन कैसे करे ? | How To Login in Sahaj Jan
Seva Kendra ?
जैसे आपको रजिस्ट्रेशन के बाद सहज लॉगइन आईडी मिल जाती है तो आप सहज लॉगइन कर सकते हैं आपको
सहज लोगिन करने के लिए नीचे
दी गई प्रक्रिया को फॉलो करना होगा |
1. सर्वप्रथम आपको सहज जन सैवा केंद्र की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
2. अब आपके सामने होम पेज खुल कर आएगा। होम पेज पर आपको लॉग इन करने का ऑप्शन दिखेगा।
3. इसमैं आपको अपना यूजरनेम तथा पासवर्ड डालना होगा और लॉगइन के बटन पर क्लिक करना होगा।
4. अब आप अपनी सहज आईडी में लॉगिन कर पाएंगे।
5. अगर आप पहली बार लॉगिन कर रहे हैं तो आपको अपनी बैंकिंग संबंधित जानकारी भरनी होगी और आपसे
आपका जीएसटी नंबर भी मांगा जाएगा। यदि आपके पास यह दोनों जानकारी है तो भर दीजिए नहीं तो आप
इसे छोड़ कर आगे बढ़ सकते हैं।
6. अब आपको सहज पोर्टल पर उपलब्ध सारी सुविधाएं दिखाई देंगी। आप जो भी सेवा का लाभ उठाना चाहते हैं
उसके ऊपर क्लिक कर सकते हैं।
सहज जन सेवा केंद्र में मिलने वाली सुविधाए |Sahaj Jan Seva Kendra
Portal Services
Sahaj Portal Government Services
« Ration Card
« Income Certificate
Cast Certificate
« Domicile Certificate
Handicap Certificate
« Pan Card
« Electricity Bill Collection
« Fastag
« Land Record Khasra Khatauni
« Death Certificate
« Viklang Praman Patra
न Mrityu Praman Patra
« Janm Praman Patra
= Dowry Cases (दहेज़ उत्पीडन)
« विधवा विवाह
« Election Services
« Labour Registration (Labour Department)
« IGRS Lok shikayat Vibhag
+ Commercial Taxes
« Food and Drug Licence (Medical Store License Application)
न Vidyut Vibhag (New Electricyty Connection ETC)
Sahaj Banking Services (Sahaj Mitra Services)
० किसी भी खाते से जमा निकासी
०. Bank BC Services
* Mutual Funds
« Aadhaar Enabled Payment System (aadhaar ATM)
न Loan
* Gold Loan
न Rdand FD
« New Bank Account Opening
Sahaj Insurance Services
Life Insurance
« Insurance Premium Collection
« Bikeand Car Insurance
« Crop Insurance - फसल बीमा.
« Animal and House Insurance
« Health Insurance
Sahaj Education and E-learning (e-Shiksha) Services
+ Computer Education
« Photoshop
० Tally
« Desktop Publishing
« Certificate in Computer Application
« Domestic Data Entry Operator
« Trainee associate Etc.
Sahaj B2C (Business To Customer Services)
Mobile Recharge
D2H Recharge
New D2H Connection
Electricity Bill Collection