AADHAR CARD LOST ख़राब हो गया या चोरी हो गई नंबर है लेकिन मोबाइल नंबर नहीं कैसे करे प्रिंट ! - REPRINT AADHAR

0
मैंने आपना आधार कार्ड खो दिया है ( I Lost My AAdhar Card )दुबारा कैसे डाउनलोड करूँ आधार ,(How To Download New AAdhar Card)यहाँ आज हम पढेंगे अगर हमारा आधार कार्ड खो गया या फिर ख़राब हो गया है तो फिर से उसे कैसे पाया जा सकता है (How to Apply For New AAdhar Card)




मेरा आधार खो गया है और उसमे मोबाइल रजिस्टर ही नहीं है, बस आधार नंबर है कैसे निकलेगा मेरा आधार तो मत परेशां हो हम बताएँगे आपको आखिर कैसे  निकाले आधार बिना मोबाइल रजिस्टर किये ?


  • सबसे पहले हम जायेंगे आधार की साइट पर  =           https://uidai.gov.in/
  • साइट पर जाने बाद हम वहां पर आधार री-प्रिंट का ऑप्शन चुंगे 

  • अब आधार री-प्रिंट के ऑप्शन पर जाने के बाद एक नया टैब खुलेगा जिसमे हम आगे आधार डाउनलोड के इंस्ट्रक्शन देखेंगे 


  • निचे स्क्रॉल करेंगे तो आपको आधार नंबर टाइप करने को कहा जायेगा और एक बॉक्स होगा जिसपर लिखा होता है की अगर आपका मोबाइल रजिस्टर नहीं है तो बॉक्स पर क्लिक करे !
  • बॉक्स पर क्लिक करने पर एक नया बॉक्स खुलेगा जिसपर आपको नया  नंबर डालने को कहा जायेगा जो आपके पास मौजूद हो कोई भी नंबर दाल सकते है जो आपके पास हो 







  • अपना आधार नंबर और मोबाइल नंबर डालने के बाद जब आप सेंड OTP  करेंगे तो ये आपके द्वारा दिए नंबर पर एक OTP  आएगा जिसको डालना होगा 
  • OTP  वेरिफिकेशन होने के बाद आपसे पेमेंट करने को कहा जायेगा जो की मात्र 50 रुपए की पेमेंट करनी है मेक पेमेंट पर क्लिक करते ही एक नया  टैब खुलता जिसमे आपसे पेमेंट ऑप्सन चुनने को कहा जाता है 
  • पेमेंट आप ATM  कार्ड 
  • क्रेडिट कार्ड 
  • या नेटबैंकिंग के जरिये कर सकते है 
  • सक्सेफुल्ल पेमेंट होने के बाद आपको एक रिसिप्ट मिलेगी जिसको आपको संभाल  कर  रखना है इसको आप अपने आधार की प्रिंटिंग स्टेटस को जानने के लिए रखेंगे 

कुछ दिनों बाद आपके द्वारा जो भी पता आपके आधार में डाला गया होगा स्वतः उसी पते पर आपका आधार भेज दिया जायेगा , एक बात ध्यान रखने योग्य यह है की आपको आधार को घर आने तक का इंतजार नही करना चाहिए जब वह आपके नजदीकी पोस्ट ऑफिस में आता उसी समय ले लेना चाहिए 


एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)