हैदराबाद वेटनरी डॉक्टर रेप और ह्त्या मामले से पूरे देश में रोष है. तमाम बहसें हो रही हैं कि होना क्या चाहिए था? किसकी ग़लती थी? पुलिस, प्रशासन या ख़ुद समाज इस घटना का दोषी है. इन बहसों में लोग निर्भया कांड को भी याद कर रहे हैं. तब भी देश में ख़ूब बहसें हुई थीं. अब हैदराबाद मामले पर निर्भया की मां ने भी अपनी बात रखी है.
# क्या कहा?
हैदराबाद में जो हुआ उस पर बात करते हुए निर्भय की मां ने कहा कि-
जो हैदराबाद में घटना हुई है कितनी बर्बरता हुई है. बच्ची को ज़िंदा जला दिया गया . मैं उम्मीद करती हूं कि मुझे लड़ने में सात साल लगे इस बच्ची को जल्द से जल्द न्याय मिले इतना समय ना लगे. निर्भया के मुजरिमों को भी फांसी मिले इस बच्ची के हत्यारों को भी फांसी मिले और बच्ची के माता-पिता को इंसाफ़ मिले. इन्हें हमारी तरह सात साल संघर्ष ना करने पड़े.
# कहां है निर्भया केस के आरोपी
दिसंबर 2012 में हुए निर्भया मामले में कुल 6 आरोपी थे, जिसमें से एक नाबालिग भी था और उसकी आयु 18 साल होने पर उसको छोड़ दिया गया था. राम सिंह नाम के अपराधी ने तिहाड़ जेल में खुद को फांसी लगा ली थी.
इसके अलावा चार अपराधी फांसी की सजा पाने के बाद हाई कोर्ट और सुप्रीम कोर्ट में अपील कर चुके हैं. चारों अपराधियों में से एक ने 4 नवंबर को राष्ट्रपति के पास दया याचिका दायर की थी. दिल्ली सरकार ने याचिका खारिज करने की सिफारिश कर दी है.