ब्यूटी क्वीन थी शादीशुदा और एक बच्चे की मां, राज खुला तो छिन गया खिताब
दिसंबर 09, 2019
0
पूर्व मिस यूक्रेन रह चुकीं वेरोनिका डेडुसेनको ने मिस वर्ल्ड ऑर्गेनाइजेशन के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने का फैसला किया है. पूर्व मिस यूक्रेन ने इस बारे में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर जानकारी शेयर की है. सितंबर 2018 में मिस यूक्रेन के खिताब पर कब्जा जमाने वाली डेडुसेनको को मिस वर्ल्ड कॉन्टेस्ट में हिस्सा लेने से भी रोक दिया गया है
मिस वर्ल्ड ऑर्गेनाइजेशन ने जिस वजह से 24 साल की वेरोनिका डेडुसेनको से मिस यूक्रेन का खिताब छीना और उन्हें प्रतिभागी बनाने से इनकार किया है, वो बेहद चौंकाने वाली है
डेडुसेनको के अनुसार, मिस वर्ल्ड ऑर्गेनाइजेशन ने शादीशुदा होने और एक बच्चे की मां होने की वजह से उन्हें यह सजा दी गई है
डेडुसेनको अपने साथ हुए इस बर्ताव को अमानवीय मानती हैं. वह चाहती हैं कि सौंदर्य प्रतियोगिताओं की आयोजक संस्थाएं महिलाओं के साथ भेदभाव पर अपने नियम-कानून में बदलाव करें
उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर ब्रिटिश ह्यूमन राइट वकील रवि नायक और बेटे की तस्वीर भी साझा की है. इस पोस्ट में उन्होंने लिखा था, 'एक बच्चे की मां और शादीशुदा होने की वजह से मेरे साथ ऐसा सुलूक हुआ है.
इतना ही नहीं, डेडुसेनको ने इस पोस्ट में ये भी लिखा कि उन्हें अपना क्राउन वापस नहीं चाहिए. वे सिर्फ इसके कानूनों में बदलाव की मांग कर रही हैं, ताकि भविष्य में महिलाओं के साथ ऐसा भेदभाव न हो.
Tags