Samsung Galaxy Fold 2 लॉन्च कब होगा ये साफ नहीं है, लेकिन सैमसंग का एक कथित फोल्डेबल स्मार्टफोन इंटरनेट पर लीक हुआ है.
साउथ कोरियन टेक्नॉलजी कंपनी Samsung ने अब तक दो फोल्डेबल डिस्प्ले वाले स्मार्टफोन्स लॉन्च किए हैं. अब कंपनी अपने तीसरे फोल्डबेल स्मार्टफोन की तैयारी कर रही है. कुछ तस्वरीरें इंटरनेट पर शेयर की जा रही हैं और बताया जा रहा है कि ये Galaxy Fold 2 की हैं.
इन तस्वीरों में Galaxy Fold जैसा फोल्डेबल स्मार्टफोन नहीं है, बल्कि यहां Moto Razr की तरह दिखने वाला फोल्डेबल स्मार्टफोन है. ये क्लैमशेल स्मार्टफोन होगा और Galaxy Fold की तरह इसकी डिस्प्ले बड़ी नहीं होगी. मुड़ने के बाद ये काफी छोटा स्मार्टफोन हो जाएगा.
हालांकि कंपनी ने अब तक कुछ भी नहीं कहा है. Galaxy Fold में हिंज दिया गया है जिसकी वजह से ये किताब की तरह खुलता और बंद होता है. लेकिन इस बार ये फोन किताब की तरह नहीं खुलेगा, बल्कि एक ट्रेडिशनल स्मार्टफोन की तरह ही बंद होगा. जो तस्वीरें लीक हुई हैं उनके मुताबिक ये फोन Galaxy Fold से काफी छोटा होगा.
Galaxy Fold 2 में 3.5mm हेडफोन जैक दिया जाएगा और इसके साथ ही इसमें Android 10 बेस्ड One UI 2.0 दिया गया है. जाहिर है इसमें कंपनी ने Qualcomm का फिर इन हाउस Exynos प्रोसेसर देगी. इस स्मार्टफोन में 6GB रैम के साथ 128GB की इंटर्नल स्टोरेज दी जा सकती है.
Galaxy Fold 2 की ये कथित लीक तस्वीरें देखने में असल लगती हैं, लेकिन ये कितने सही हैं ये कहना मुश्किल है और aajtak.in इन तस्वीरों की सत्यता की पुष्टि नहीं करता है.