इस अरबपति को चाहिए गर्लफ्रेंड, ले जाएगा चांद की लॉन्ग ड्राइव पर
एक अरबपति को गर्लफ्रेंड चाहिए. इससे पहले एक एक्ट्रेस उनकी गर्लफ्रेंड थीं. लेकिन दोनों हाल ही में अलग हो गए. अरबपति ने बाकायदा गर्लफ्रेंड के लिए वैकेंसी निकाली हैं. 17 जनवरी तक अप्लाई करने का मौका है.
अरबपति ने कहा है कि वे चाहते हैं कि एक लड़की को प्यार करें. वह होने वाली गर्लफ्रेंड को चांद पर भी ले जाएंगे. गर्लफ्रेंड बनने के लिए अप्लाई करने वाली लड़कियों की भी चांद पर जाने में रुचि होनी चाहिए.
जापान के अरबपति युसाका मैजवा ने स्पेसएक्स रॉकेट के जरिए चांद पर जाने की योजना बनाई है. 44 साल के युसाका 20 साल से अधिक उम्र की सिंगल लड़की को गर्लफ्रेंड के रूप में तलाश रहे हैं.
वेबसाइट पर उन्होंने लिखा है- जैसा कि अकेलापन और खालीपन धीरे-धीरे मेरे भीतर बढ़ रहा है, मैं एक चीज के बारे में सोचता हूं वो है- एक महिला को प्यार करना. युसाका ने कहा है कि गर्लफ्रेंड के रूप में उन्हें लाइफ पार्टनर की तलाश है. उन्होंने कहा है कि वे आउटर स्पेस से अपने प्यार और वर्ल्ड पीस (वैश्विक शांति) के लिए अपील करना चाहते हैं.
अमेरिकी अरबपति एलन मस्क के स्पेसएक्स रॉकेट के जरिए युसाका चांद पर जाने वाले पहले प्राइवेट पैसेंजर होंगे. वे 2022 में चांद पर जा सकते हैं.
हाल ही में युसाका 27 साल की एक्ट्रेस गर्लफ्रेंड अयमे गोरिकी से अलग हुए हैं. युसाका की गर्लफ्रेंड बनने के लिए अप्लाई करने वालीं लड़कियों की रुचि स्पेस में होनी चाहिए.
साथ ही अप्लाई करने वाली लड़कियों को चांद पर जाने के लिए तैयारियों में भी हिस्सा लेना होगा. लड़की के विचार वैश्विक शांति के पक्ष में होने चाहिए.
युसाका की गर्लफ्रेंड के लिए 17 जनवरी तक लड़कियां आवेदन कर सकती हैं. मार्च के आखिर तक वे गर्लफ्रेंड का नाम फाइनल करेंगे.
इस अरबपति को चाहिए गर्लफ्रेंड, ले जाएगा चांद की लॉन्ग ड्राइव पर
लोग तो सिर्फ अपनी प्रेमिका, पत्नी या गर्लफ्रेंड को चांद-तारे लाकर देने के वादे करते हैं. लेकिन ये अरबपति अपनी गर्लफ्रेंड को चांद की यात्रा पर ले जाएगा. इसके लिए इस आदमी ने एक विज्ञापन भी जारी किया है. जिसमें लिखा है कि 20 साल या उससे अधिक उम्र की कोई लड़की जो उसकी गर्लफ्रेंड बनेगी उसे वह चांद पर ले जाएगा. आखिर कौन है ये आदमी? क्यों किया इसने इतना बड़ा ऐलान? क्या चाहिए उसे अपनी गर्लफ्रेंड में? आइए जानते हैं इस अरबपति के बारे में... (फोटोः रायटर्स)
इस अरबपति का नाम है युसाकू मैइजावा (Yusaku Maezawa). ये जापान के रहने वाले हैं. इन्हें एक गर्लफ्रेंड चाहिए, जिसे वो अपने साथ चांद की यात्रा पर ले जाएंगे. इसके लिए इन्होंने अपने सभी सोशल मीडिया साइट्स पर विज्ञापन भी डाला है
विज्ञापन में लिखा गया है कि 20 या उससे अधिक उम्र की लड़की चाहिए जो अपनी जिंदगी का एक-एक पल जी भरकर जीना चाहती हो. उसे मैं चांद पर ले जाऊंगा. इसके लिए लड़कियों को एप्लीकेशन देना होगा.
गर्लफ्रेंड बनने का एप्लीकेशन देने के लिए आखिरी तारीख 17 जनवरी 2020 है. युसाकू मैइजावा ने कहा कि मैं अब 44 साल का हो चुका हूं. जिंदगी वैसे ही जी है जैसा जीना चाहता था. लेकिन अब अकेला महसूस कर रहा हूं. इसलिए मैं एक गर्लफ्रेंड चाहता हूं.
युसाकू मैइजावा तीन बच्चों के पिता है. अभी हाल ही में उनका जापानी एक्ट्रेस अयामे गोरिकी से ब्रेक-अप हुआ है. इसके बाद अब वह एक अन्य गर्लफ्रेंड की तलाश कर रहे हैं. इसलिए युसाकू ने ऐड शेयर करते हुए सोशल मीडिया पर लिखा कि क्या आप चांद पर जाने वाली पहली महिला बनना चाहती हैं? (फोटो में जापानी एक्ट्रेस अयामे गोरिकी)
युसाकू मार्च के अंत तक किसी एक लड़की को सेलेक्ट करेंगे. युसाकू हर लड़की से खुद बात करेंगे. उनके साथ डेट पर जाएंगे. इसके बाद वह तय करेंगे कि किस लड़की को अपनी गर्लफ्रेंड बनाएंगे और चांद पर ले जाएंगे.
युसाकू मैइजावा के पास पहले ऑनलाइन फैशन कंपनी जोजो थी. जिसे उन्होंने पिछले साल बेच दी. युसाकू दुनिया भर में महंगी कलाकृतियां खरीदने के लिए विख्यात हैं.
युसाकू 2023 में चांद की यात्रा करने वाले हैं. वह एलन मस्क के रॉकेट स्पेसएक्स से चांद की यात्रा करने वाले पहले ग्राहक हैं.
युसाकू मैइजावा का ट्वीट
[WANTED!!!]
Why not be the ‘first woman’ to travel to the moon?#MZ_looking_for_love mz.abema.tv/en.html
28.9K people are talking about this