भूखी मछलियों को बतख ने अपनी चोंच में दबाकर खिलाए दाने, वायरल हो रहा दोस्ती का ये Video

Santosh
0

भारतीय वन सेवा के अधिकारी प्रवीण कासवान ने इस वीडियो को ट्विटर पर शेयर किया है.


नई दिल्ली: 
इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक बतख तालाब की मछलियों को दानें खिला रही है.भारतीय वन सेवा के अधिकारी प्रवीण कासवान ने 32 सेकेंड का एक वीडियो ट्विटर पर शेयर किया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि अनाज से भरी ट्रे तालाब के किनारे रखी हुई है. इसके बाद बतख अपनी चोंच में दाने रख कर ट्रे के पास आ रही मछलियों को दाने खिला रही है.

देखें वीडियो-
प्रवीण कासवान ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, "इन्होंने मुझे दोस्ती किस कहते हैं ये बताया. इन मछलियों को एक अच्छी दोस्त मिल गई है." बता दें कि इस वीडियो को 22 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है. 4 हजार से ऊपर लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है.
वीडियो पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा, "यह कितना सुंदर है." एक अन्य ने लिखा, "मछलियों और बतख के बीच की दोस्ती कितनी पवित्र है." कई लोगों ने लिखा कि इंसानों को भी मछलियों और बतख की दोस्ती से सीखना चाहिए.
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)