Shivnath and Shivram स्कूटी लेने के बाद अब इन दोंनो को चलाता देख हर कोई दंग हो रहा है। साथ ही लोग इनकी बहादुरी को मिशाल मान रहे है। |
दलजीत सिंह चावला, बलौदाबाजार। बलौदाबाजार विकासखंड के ग्राम खैन्दा में 19 वर्ष पूर्व 21 दिसंबर 2001 को जन्मे दो पैर, चार हाथ और दो सिर वाले जुड़वा शिवनाथ और शिवराम इन दिनों सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहे है। दरअसल इन दोनों ने 30 जनवरी को कसडोल के श्रीबजरंग मोटर्स शोरूम से हीरो डुएट को मोडिफाई कराकर स्कूटी लिया है। साथ ही स्कूटी को चलाने में कम्फर्ट के लिए सीट के नीचे बेल्डिंग कराकर गद्दा लगा दिया है जिससे जब एक स्कूटी की कमान संभाल रहा हो तब एक नीचे गद्दे के सहारे टिका हो। स्कूटी लेने के बाद अब इन दोंनो को चलाता देख हर कोई दंग हो रहा है। साथ ही लोग इनकी बहादुरी को मिशाल मान रहे है।
ग्राम खैंन्दा, कसडोल जिला बलौदाबाजार के जुड़वां बच्चे शिवनाथ और शिवराम को स्कूटी चलाते देख दंग रह गए लोग। pic.twitter.com/fxpskROHx0— Himanshu (@Himansh14454136) February 5, 2020
पेट्रोल टंकी में उमड़ी भीड़
30 जनवरी को स्कूटी लेने के बाद जब शिवराम और शिवनाथ कसडोल के जगन्नाथ पेट्रोल पंप पेट्रोल भरवाने पहुंचे तब इन्हें देखने लोगो का हुजूम उमड़ पड़ा। देखते ही देखते सैकड़ों लोग इन्हें वीडियो में कवर करने लगें। और अब इनका वीडियो सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है। जिससे एक बार फिर शिवराम और शिवनाथ चर्चा में आ गए है।
19 वर्ष पहले जन्मे शिवराम और शिवनाथ को देखने देश के अलावा विदेशों से भी लोग पहुंच चुके है। जानकारों की माने तो शिवराम और शिवनाथ का कई शो डिस्कबरी में भी चल चुका है। जिसके कारण इनसे मिलने देश सहित विदशों से भी कई डॉक्टर मिलने पहुंचे चुकें है। लेकिन अभी तक इनका इलाज नहीं हो सका है। वही दोनों का शरीर एक होने के कारण एक कि समस्या से दोनों को जूझना पड़ता है।
ग्राम खैंदा (खैरा) के राजकुमार साहू के घर में जुड़वा बच्चों का जब जन्म हुआ, तब से ही दोनों का शरीर एक में जुड़ा हुआ है। इन जुड़वां बच्चों के दो पैर, चार हाथ व दो सिर हैं, दोनों हाथ और पैर के सहारे से चलते हैं, खाना भी एक साथ खाते हैं। साथ ही पूरा रहन सहन एक दूसरे के सहारे ही करते है। जिससे इन्हें कई तरह की समस्याओं से सामना करना पड़ता है। दोनों का पेट एक ही है, दोनों भाईयों में से कोई एक भी खाना खा ले तो दूसरे का भी पेटभर जाता है।
पूर्व में शिवराम और शिवनाथ स्कूटी देखने पहुंचे थे, उसके बाद 30 जनवरी को दोनों जुड़वां बच्चों ने स्कूटी खरीदी है। बच्चों की मांग पर मोडीफाई कराकर दिया गया है। - रूपेंद्र मिश्रा, संचालक, श्री बजरंग मोटर्स कसडोल