अगर आप भी फेसबुक पर SBI बैंक में कम्प्लेन करते है तो सावधान ! इन धोखेबाजो से बचकर वार्ना आपका सारा पैसा ले उड़ेंगे ये

0
 इन धोखेबाजो से बचकर वार्ना आपका सारा पैसा ले उड़ेंगे ये

अगर आप भी भारतीय स्टेट बैंक के कर्मचारिओ के काम काज से परेशां रहते है और उसके लिए फेसबुक जैसी सोशल साइट पर कम्प्लेन करते है तो सावधान हो जाइये !

क्योंकि कही ऐसा न हो आपका सारा पैसा ये ले उड़े और आप सोचते रह जाये की आखिर गलती हुई तो हुई कहाँ पर किसी भी कम्प्लेन पर सम्बंधित कम्पनी आपको कॉल करती है और आपकी परेशानिओ को जानने की कोसिस करती है ताकि आपके दिक्कतों को दूर किया जा सके लेकिन इसी बीच कोई अनजान शहर में बैठा कोई दुश्मन आपको बैंक कर्मचारी बनकर आपको ठग सकता है जरुरी भी नहीं की आपको वो फोन पर आपसे otp या पासवर्ड मांगे वो कुछ अलग तरीके से भी आपको ठग सकता है
तो हो जाइये सावधान !

ऐसे ही घटना हुई आज मेरे साथ जब मैने अपना अकाउंट स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया में खुलवाया था तो बैंक ने मुझे कहा की 2 दिन में जब आपके पास मैसेज आये की अकाउंट खुल गया है तब आएगा। 


लेकिन जिस दिन मैसेज आया शाम करीब 6:43 की आपका अकाउंट खुल गया है, चुकी शाम के समय सभी बैंक ग्राहकों के लिए बंद हो चुके होते है सिर्फ बैंक कर्मचारी ही काम करते है तो मेरा अकाउंट खुल गया लेकिन अगले दिन से बैंको का स्ट्राइक शुरू हो गया सभी बैंक बंद हो गए थे तो अकाउंट में जरुरी बैलेंस डाल  ही नहीं सका जब बैंक खुले तो पता चला मेरा अकाउंट -590 रुपए पर है यानि 590 रुपए मेरे अकाउंट से कटे गए है इसका कारन ये था की बीते 31 जनवरी यानि के महीने के आखिरी दिन मेरे अकाउंट में पर्याप्त बैलेंस न होने के कारन कटे गए है।  


इसी बात को मैंने फेसबुक पर स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के पेज पर कम्प्लेन किया तो २ दिन बाद मुझे उन्होंने फेसबुक पर मैसेज किया और मेरा मोबाइल नंबर माँगा तो मैंने उन्हें दे दिया। 

उसके अगले ही दिन मुझे कॉल आया की मई स्टेट बैंक से बोल रहा हूँ ! अपनी परेशानी बताइये तो मैंने उन्हें साडी कहानी बता दी , तब उन्होंने कहा की मै आपको बैंक की एक लिंक आपको दे रहा हूँ उसमे एक फॉर्म खुलेगा उसको भर कर सब्मिट कर दीजिये कुछ समय में ही आपका बैलेंस आपको आपके अकाउंट में क्रेडिट कर दिया जायेगा 
सम्बंधित लिंक मेरे फेसबुक अकाउंट के मैसेज बॉक्स में आया जिसे मैंने जैसे ही ओपन किया मेरे सामने एक फॉर्म  खुला जिसपर मेरे बैंक अकाउंट यूजर नेम और पासवर्ड  डा ल कर सबमिट कर देना था। 
लेकिन एक वेब डिजाइनर होने के कारन मुझे उसके मनसूबे समझ में आ गए की वह मेरा बैंक डिटेल लेना चाह रहा क्योंकि मैंने उसके बनाये बेकार के वेब फॉर्मेट को समझ गया !
और मैंने उसकी डिटेल नहीं भरी जिससे मेरे अकाउंट में पसे सेफ रह गए यदि मुझे इस चीज की जानकारी न होती तो शायद मई अपने अकाउंट के सरे पैसे यूँ एक अनजान दूर बैठे चोर को लुटा बैठता। 

दोस्तों आपसे मई बताना चाहता हूँ बैंक आपसे कभी भी किसी रूप में कोई भी बैंकिंग डिटेल जैसे आपका यूजर नेम , पासवर्ड , ATM , डेबिट कार्ड डिटेल , OTP  जैसे जरुरी चीजे नहीं मांगता तो आप सतर्क रहे। 
मै वेबसाइट फॉर्मेट को समझ सकता हूँ तो बच गया कही आप बड़ी मुश्किल में न पद जाये इसलिए सोशल मिडिया से कम से कम अपनी बैंकिंग डिटेल न शेयर करे 

और भी लोगो को यह बात शेयर करे ! लोगो को जानकारी दे की बैंक किसी भी तरह से आपके परसनल डिटेल नहीं मांगता है !

शेयर करना न भूले 

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)