Ramayan के इस सीन का दर्शकों को था बेसब्री से इंतजार, सोशल मीडिया पर ट्रेंड हुआ Angad

0
DoorDarshan (DD National) पर रोज प्रदर्शित किए जा रहे Ramayan में आज संडे का Episode बहुत रोचक था। दर्शकों को इस एपिसोड का बेसब्री से इंतज़ार था। 12 अप्रैल के Ramayana एपिसोड में वानर सेना के युवराज Angad का लंका में रावण के दरबार में जाना दिखाया गया। अंगद वहां श्रीराम का संदेश लेकर राजदूत बनकर जाते हैं लेकिन जब रावण उन्‍हें बैठने के लिए आसन नहीं देता है तो वे स्‍वयं की पूंछ का आकार बढ़ाकर उसी का आसन बनाकर वहीं बैठ जाते हैं। यह आसन रावण के आसन से भी ऊंचा होता है। यह देख रावण सहित समस्‍त असुर हतप्रभ रह जाते हैं। सोशल मीडिया के प्‍लेटफार्म Twitter पर आज अंगद Angad जबर्दस्‍त Trend कर रहा है। यूजर्स मजेदार कमेंट्स दे रहे हैं। कोई इसे जीवन का सबक बता रहा है तो कोई सोशल डिस्‍टेंस का आदिम तरीका। देखें चुनिंदा कमेंट्स।













समय आने पर नई पीढ़ी को मौका देना चाहिए। तभी उनके गुणों की पहचान होती है।
 रावण की सभा में वीर अंगद का आचरण, उनके हाव भाव, उनका बिहेवियर, उनकी बातें आज के युग में #डिप्लोमेसी कहि जाती है।






यूजर Rahul Kumar Chandravanshi ने लिखा,

आज रामायण में देखा कि श्री राम ने अंगद को दूत बनाकर रावण के पास भेजा,

समय आने पर "युवा यानी वायु" के समान कार्य करने वाली नई पीढ़ी को मौका देना चाहिए। तभी उनके गुणों की पहचान होती है। कई बार प्रतिभा होने के बाद भी लोगों को मौका नहीं मिल पाता और वे हतोत्साहित हो जाते हैंं।









एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)