ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए |Online Paise Kaise Kamaye| हिंदी में (How to Earn 1 Lack Monthly Online)

0

ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए |Online Paise Kaise Kamaye| हिंदी में
Hello Friends आज इस Article में आपको online घर बैठे Internet से पैसे कमाने के 12 Top तरीके बताएँगे .So यदि आप भी अपने Android Phone या फिर अपने Computer पर में Social Media Facebook,Twitter, what’s app में लगे रहते है

और आप चाहते है कि Social media का use करने के साथ साथ Android phone,Laptop पर ऐसा कुछ करने को मिल जाये जिससे हम हर महीने कुछ पैसे भी earn कर सके यदि आपके दिमाग मे कुछ ऐसा है

तो यह Article आपके लिए बहुत महत्वपूर्ण होने वाला है क्योंकि यहां आज आपको हम ऐसे Top 10 Online Work।के बारे में बताने जा रहे है। जहां पर आप 2 से 3 घंटे काम करके हर महीने अच्छे पैसे Earn कर सकते है तो इसलिए इस Article को लास्ट तक पूरा ज़रूर पड़े।

जैसा कि हम सभी जानते है की आज के इस युग मे यदि किसी व्यक्ति के लिए सबसे ज्यादा जरूरत है तो वो है पैसा पॉय कमाने के ही चक्कर मे पता नही व्यक्ति क्या क्या करते है लेकिन आज के इस इंटरनेट युग मे ज्यादा से ज्यादा लोग खासकर युवा पीढ़ी यही सोचती है की बिना Investment के घर बैठे Online पैसे कैसे कमाए.

या ऐसा क्या करे जो घर बैठे पैसा कमा सके इसी तरह के सवाल मन में उठते है.और आज बैसे भी दुनिया इतनी डिजिटल हो गयी है.तो हर घर बैठे Online पैसा कमाना चाहता है.अगर आप भी ऑनलाइन पैसा कमाना चाहते है.

और आप इसके लिए परेशान है.तो अब इसके लिए आपको बिलकुल भी परेशान होने की जरूरत नहीं है.

क्योंकि आज इस पोस्ट के जरिये हम आपको Online पैसे कमाने के ऐसे तरीके बताएँगे जिनसे आप घर बैठे 3 से 4 घंटे काम करके आप आसानी से 500 से 1000 रूपए कमा सकते है तो चलिए जानते है-

इंटरनेट से पैसे कैसे कमाए – Online Paise Kaise Kamaye

सबसे पहले आपकी जानकारी के लिए बता दे की आपको Internet या फिर Google से ऑनलाइन घर बैठे पैसे कमाने के लिए किसी  High Qualification या किसी Technically,Experience और knowledge की आवश्यकता नहीं है.

बस आपको थोड़ा बहुत Internet के बारे में जानकारी होना जरूरी है. साथ ही कुछ Computer की Knowledge होनी चाहिए.

अगर आपको Computer,Internet के बारे में अच्छी जानकारी है तो आप आसानी से घर बैठकर ही अच्छे पैसे कमा सकते है.आप घर बैठकर online पैसे कैसे कमा सकते है.इसकी पूरी जानकारी आपको हिंदी में नीचे दी गयी है.

आप उसे Follow करके आसानी से घर पर ही बैठकर अपने Computer,Android Phone और Internet कमा सकते है.

ऑनलाइन पैसे कैसे कमाने के तरीके – Ways To Earn Money online
दोस्तों जैसा की इसमें ज़रा भी कोई शक नहीं है. की आज दिन प्रतिदिन नयी-नयी Technology का आविष्कार हो रहा है.

जिसके चलते आज सभी काम पहले से काफी आसान होते जा रहे है.आज Technology के चलते internet का उपयोग करना काफी आसान हो गया है. इसके साथ ही Online पैसे कमाना काफी आसान हो गया है.

कुछ लोग तो Internet और अपने Smartphone को अपनी कमाई का जरिया बना चुके है. काफी लोग Online हर महीने दिन प्रतिदिन Internet से लाखों रूपए कमा रहे है. 

इसलिए अब सभी इस डिजिटल Indian में  हर कोई चाहता है भी है. की बहार कही जाने की वजह क्यों ना घर बैठकर ही कुछ पैसे कमाए। अगर आप भी सोचते है.

और घर बैठकर कुछ काम करके पैसा कमाना चाहते है. तो यह पोस्ट आपके लिए काफी महत्वपूर्ण है.

हमने नीचे यहाँ कुछ Online पैसा कमाने के बारे में Tips दिए है. जिन्हे Follow करके आप घर बैठकर ही Online पैसा कमा सकते है.

1.Online Survey:

दोस्तों ऑनलाइन सर्वे घर बैठे पैसे कमाने का बहुत अच्छा तरीका है,अगर आपके पास किसी Product या Business के बारे में जानकारी है,तो आप ऑनलाइन सर्वे से आसानी से घर बैठे पैसे कमा सकते हो.

ऑनलाइन सर्वे में आपको किसी Product सर्विस के बारे में सवाल ऑनलाइन पूछे जाते है.जिसका आपको सही जबाब देना हो तो है,और एक सर्वे पर पूरी करने पर आपको 1$ से 2$ तक मिल सकते है.

तो आप आसानी से 4-5 तक सर्वे हर दिन सकते है मैं आपको इसकी कुछ websites के नाम भी बता देता हूँ, Star Panel,Toluene,Survey Head,ऐसी ही कुछ और भी Website है जिनसे आप सम्पर्क कर सकते है.

2.Online Teaching:


ये भी काफी बेहतरीन तरीका Online पैसे कमाने का अगर आपको किसी Subject या किसी भाषा का अच्छा ज्ञान है.तो आप ऑनलाइन Student  भी पड़ा सकते है.

जैसे की आज social media की बात करे तो What’sapp पर आप अपने परिचित बच्चों या अन्य लोगो को एक What’sapp Group में जोड़ कर अपने Subject को आप Online पड़ा सकते है. और अच्छे पैसे कमा सकते है.

3.Write Articles:

अगर आपको लिखने का शौक़ है,तो तो आप बहुत ही आसान से पैसे कमा सकते है, आप कोई बुक लिख कर उसे ऑनलाइन बेच सकते है,या आप उन Articles को किसी Blog पर Published भी कर सकते है.

और कई ऐसे तरीके है.जिससे आप ऑनलाइन Article published करके घर बैठे पैसे कमा सकते है. मैं अपनी बात करूँ तो Artical लिखकर मैंने भी शुरू में अच्छे पैसे Earn किये थे. So यह आपके लिए online पैसे कमाने का काफी अच्छा Platform है.

कई ऐसी साइट है जो अपने Article लिखवाने का काम करती है इसके लिए आप Facebook के जरिये लोगो से जुड़ सकते है या फिर Facebook पर ऐसी कई page बने हुए जहाँ पर Content Writer की Requirement होती तो आप वहां भी आप Blogger से बात कर सकते है.

और उनसे अपने बारे में बात करके Article लिखने का काम ले सकते है. 1 Article   को आप 2 घंटे में लिखकर आसानी से 200 से 250 रूपए प्रतिदिन Earn कर सकते है

दोस्तों, आपको Internet पर बोहत सारे Popular Site मिल जायेंगे जहा से आप Article writing का काम सुरु कर सकते है. जैसे की:

Contentmart.com
Truelancer.com


4.Online Data Entry:

यह Online पैसे कमाने का सबसे ज्यादा Popular Work अगर आपको Internet या Computer के बारे में अच्छी जानकारी है.जैसे की Ms Word,Excel Typing Etc .

तो आप आसानी से online Data Entry और Form Filling work करके घर बैठे ऑनलाइन पैसे कमा सकते है. इसमें आपको Company Data Filling का काम देती है.

जिसे आपको पूरा करके देना होता है,ये करके आप 1500 से 2000 तक कमा सकते.

5.Micro Jobs:
Micro छोटी Category का काम होता है.इसमें आपको किसी Page या Video शेयर करना.या Video देखना किसी Picture या Logo को Design करना फोटो और Video Editing भी शामिल कर सकते है,

जिसे करके आप ऑनलाइन घर बैठे पैसे कमा सकते है. iइसमें आपको ज्यादा मेहनत भी नहीं करनी होती है. जिसमे आप कम समय में अच्छे पैसे कमा सकते है.

6.SMS Sending Job:
अपने Newspaper में देखा होगा की कई ऐसी टेलीकॉम company के Ads आते है. जो SMS Job Provide कराती है, जिसे आप Internet पर आसानी से Search कर सकते है,आज कल तो Newspaper में भी Add आते है.

यहाँ से भी आप घर बैठकर कुछ SMS भेजकर अच्छे पैसे कमा सकते है.

परन्तु एक बात याद रखे आप जिसके बारे में भी देखे उसकी पूरी जानकारी मालूम कर ले क्योंकि कुछ ऐसी भी Jobs होती है जिसमे आपको Field का भी काम दिया जा सकता है,

इसलिए आप उसके बारे में अच्छी तरह से जानकारी मालूम कर ले तब बेहतर होगा.

7.Insurance Agent:

अगर आपको Personally तौर पर ये काम पसंद है या नहीं इसके बारे में मुझे नहीं पता परन्तु अगर आप में दूसरे लोगो को Attractive करने और उनको अच्छी तरह समझाने का तरीका है.

तो ये काम आपके लिए बहुत ही अच्छा है जिसमे आप Insurance agent बनकर आप अपना एक Network तैयार कर सकते है.

जितने लोगो का आप insurance करेंगे उसका आपको Life Time Commission मिलेगा जैसे की कुछ Company है जो ये सब करती है LIC, ICICI, HDFC, TATA  AIG etc.

8.Blogging करके पैसे कमाए:

यदि आप घर बैठे internet की मदद ऑनलाइन अच्छी Earning करना चाहते है.

तो Blogging सबसे best है शुरू में आपको इसके लिए परेशानी का सामना करना पड़ सकता है लेकिन यदि आपको Technology, Event,Travelling Etc में किसी के भी बारे में अच्छी Knowledge है जिसके बारे में आप लिख सकते है तो यह आपके लिए काफी आसान हो सकता है.

यहां आपको जिस टॉपिक के बारे में अच्छी जानकारी है उससे रिलेटेड अपना blog बनाना है और उस पर content publish करना होगा जहां से 5 से 6 महीने के बाद Earning करना आप शुरू कर सकते है।

बहुत सारे ऐसे Online Adverting company है जहां से आप अपने Blog में Ads के through पैसे कमा सकते है।

Blog Kaise Banaye (ब्लॉग कैसे बनाये)

9.YouTube से पैसे कैसे कमाए:

YouTube के बारे में तो सभी से सुना ही है यह एक ऐसी वेबसाइट है जिससे कोई भी अनजान नही है यहां हर दिन लाखों वीडियो Upload की जाती है.

जहां मिलियन views होते है। Friends जैसा कि आप जानते ही होंगे की जब से जिओ आया है तब से YouTube पर लोगो की संख्या काफी बढ़ गयी है यहां से कई ऐसे लोग है जो you tube से लाखों रुपये भी कमा रहे है.

तो अब आपके पास भी यहां से पैसे कमाना के सुनहरा मौका है।  यहाँ आपको ज्यादा कुछ नहीं करना बस  इसके लिए आपको blogging की तरह जिस टॉपिक पर आपको अच्छी knowledge है उसी base पर आना channel बनाना

और उसपर वीडियो अपलोड करना जब आपकी वीडियो पर views और Subscriber आने लगे तब आपको आने चैनल से google Adsense से जोड़ना है और फिर आप आसानी से पैसे Earn करना शुरू कर देंगे।

YouTube Se Paise Kaise kamaye (Full Guide)

10.Drop Shipping:

दोस्तों ड्रॉपशिप्पिंग(Wiki) ऑनलाइन पैसे कमाने का एक बोहोत हे अच्छा Platform है. लोग Drop shipping के बारे में इतना नहीं जानते.

आज  ऐसे बोहोत सरे लोग है जो डरपसिंग के बारे में नहीं जानते है. ड्रोप्सीइंग एक Online Business है जो की बोहोत ही Profitable है.

क्या आप जानते हो Drop shipping क्या है? ड्राप शिपिंग एक ऑनलाइन बिज़नेस है जहा पे लोग किसी बरे पलटफोर्म से मॉल उठाकर उस Product की Marketing  करते है.

मतलब आपको Alibaba या किसी और Site की Product को खुद का Website( Store)पे लगाना है और उन्ही प्रोडक्ट की मार्केटिंग के थ्रू लाखो कमा सकते हो.

इसमे आपको न प्रोडक्ट की Cost आएगा, ना Delivery के ऑनलाइन आपको घर बैठे काम करके पैसे बना सकते हो. इंडिया पे अभी के टाइम पे ये बोहोत ही Profitable Way है ऑनलाइन पैसे कमाने का.



Tags

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)