दिल भी सोंचता है ! दिल के अंदर भी होता है दिमाग...वैज्ञानिकों ने बनाया 3डी नक्शा

0
दिल के अंदर भी होता है दिमाग...वैज्ञानिकों ने बनाया 3डी नक्शा

दिल का अपना एक दिमाग होता है. ये सच है. इसी बात को पुख्ता करने के लिए वैज्ञानिकों ने दिल का 3डी नक्शा बनाया है. जिसमें यह बात प्रमाणित भी हो चुकी है कि दिल के अंदर उसका अपना एक छोटा सा दिमाग होता है. ये दिमाग सिर्फ और सिर्फ दिल के लिए काम करता है. (फोटोः थॉमस जैफरसन यूनिवर्सिटी)



दिल के अंदर भी होता है दिमाग...वैज्ञानिकों ने बनाया 3डी नक्शा

दिल के अंदर मौजूद इस दिमाग को इंट्राकार्डिएक नर्वस सिस्टम (Intracardiac Nervous System - ICN) कहते हैं. ये दिल का बिग बॉस होता है. यानी यह जो कहता है दिल वहीं करता है. यह दिल के अंदर की संचार व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाने में मदद करता है. (फोटोः थॉमस जैफरसन यूनिवर्सिटी)


दिल के अंदर भी होता है दिमाग...वैज्ञानिकों ने बनाया 3डी नक्शा

यह नर्वस सिस्टम दिल को दुरुस्त रखता है. ताकि वह सही से काम कर सके. कब कितना खून सप्लाई करना है यह सब दिल को बताता है. इसी दिमाग की वजह से दिल कई बीमारियों से बचा रहता है. (फोटोः थॉमस जैफरसन यूनिवर्सिटी)


दिल के अंदर भी होता है दिमाग...वैज्ञानिकों ने बनाया 3डी नक्शा


फिलाडेल्फिया स्थित थॉमस जैफरसन यूनिवर्सिटी के बायोलॉजिस्ट जेम्स शॉबर और उनकी टीम ने चूहों के दिल का अध्ययन किया. इसके बाद दिल की नाइफ एज स्कैनिंग माइक्रोस्कोपी से दिल की विस्तृत तस्वीर ली. (फोटोः थॉमस जैफरसन यूनिवर्सिटी)


दिल के अंदर भी होता है दिमाग...वैज्ञानिकों ने बनाया 3डी नक्शा

फिर इन तस्वीरों की मदद से दिल का थ्रीडी मैप बनाया. इस थ्रीडी मैप में दिल के सभी हिस्से साफ-साफ नजर आ रहे हैं. हर एक नसें और अंग. यहीं पर पीले रंग में दिखाई दिया दिल का दिमाग. (फोटोः थॉमस जैफरसन यूनिवर्सिटी)

दिल के अंदर भी होता है दिमाग...वैज्ञानिकों ने बनाया 3डी नक्शा

जेम्स शॉबर कहते हैं कि इस नक्शे की बदौलत हम यह पता कर पाएंगे कि दिल की बीमारियां किस हिस्से को कितना प्रभावित करती हैं. हम उनका उसी हिसाब से इलाज कर पाएंगे. (फोटोः थॉमस जैफरसन यूनिवर्सिटी)


दिल के अंदर भी होता है दिमाग...वैज्ञानिकों ने बनाया 3डी नक्शा

जेम्स ने बताया कि दिल का दिमाग दिल के ऊपर हिस्से में बाएं तरफ होता है. यहीं से दिल के दाएं और बाएं हिस्से की नसों को कमांड भेजा जाता है. (फोटोः थॉमस जैफरसन यूनिवर्सिटी)

दिल के अंदर भी होता है दिमाग...वैज्ञानिकों ने बनाया 3डी नक्शा

दिल के बाएं हिस्से में दिमाग वाले न्यूरॉ़न्स ज्यादा होते हैं. यहीं से ये अपना काम करते हैं. अब जेम्स की टीम ये पता कर रही है कि जितने पीले रंग के न्यूरॉन्स दिखाई दिए हैं, क्या वो सब अलग-अलग काम करते हैं. या फिर एकसाथ एक ही काम करते हैं. (फोटोः थॉमस जैफरसन यूनिवर्सिटी)


दिल के अंदर भी होता है दिमाग...वैज्ञानिकों ने बनाया 3डी नक्शा
जेम्स शॉबर ने बताया कि उनकी ये रिपोर्ट आईसाइंस में 26 मई को प्रकाशित हुई थी. यह नक्शा न्यूरोलॉजी और कार्डियोलॉजी के बीच एक ब्रिज का काम करेगी. इसकी मदद से दुनिया भर के डॉक्टर और साइंटिस्ट दिल संबंधी बीमारियों का इलाज खोज पाएंगे. (फोटोः थॉमस जैफरसन यूनिवर्सिटी)
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)